Welcome to VIDYAKULAM TUTORIALS

Welcome  to  VIDYAKULAM TUTORIALS For I.Sc & I.A.

पारा मेडिकल परीक्षा में सफलता हासिल की छात्राओं को विधायक डॉ मंजू के हाथों किया गया सम्मानित

गिरिडीह(GIRIDIH)। जिले के जमुआ प्रखंड के हरला दुम्मा रोड में स्थित विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी शामिल हुई।
सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ मंजू ने विद्याकुलम ट्यूटोरियल की दो छात्राओं जमुआ प्रखंड के दुम्मा और बाटी की निवासी क्रमशः ज्योति भारती और नीलम भारती को एप्रोन पहना और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि इन दोनों छात्राओं ने इंटर की पढ़ाई विद्याकुलम ट्यूटोरियल से किया। दोनों ही मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बंध रखती है और अपनी मेहनत के दम पर दोनों ने पारा मेडिकल परीक्षा में सफलता हासिल की और अब दोनों का नामांकन पारा मेडिकल कॉलेज रिम्स में  हुआ है। मौके पर विधायक ने दोनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं कार्यक्रम के दौरान कई शिक्षकों व छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि जमुआ में पहले इस तरह के संस्थान का घोर अभाव था। लेकिन अब इस तरह के संस्थान जमुआ में स्थापित होने से अब यहां के छात्र छात्राओं को कहीं बाहर जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण नही करनी पड़ती है।

इस कार्यक्रम में निदेशक मंजूषा कुमारी समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व अध्ययनरत छात्र छात्राओं के अलावे जमुआ के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सिन्हा, शिक्षक दीपक कुमार, रामलखन यादव, शिवशंकर यादव, प्रदीप अकेला, बैजनाथ मण्डल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Read More